100% Vaccination: कोरोना का दूसरा टीका लगाने वाली MP की पहली नगरपरिषद बनी गढ़ीमलहरा, CM ने Tweet कर दी बधाई

481

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले की गढ़ीमलहरा नगरपरिषद को जीवन की सुरक्षा का कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगाने वाली प्रदेश की पहली पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड बनने का खिताब हासिल हुआ है।

निकाय में मतदाता सूची में दर्ज 18 वर्ष से अधिक उम्र के 9 हजार 734 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया गया है। कलेक्टर शीलेंद्रसिंह ने वैक्सीनेशन कार्य में लगे समस्त अमले एवं लोगों को जागरूक करने के लिए सर्वसमाज, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं एवं प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए आभार प्रकट करते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि छतरपुर जिले को एक और गौरवशाली उपलब्धि हासिल हुई है।

 

●मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर छतरपुर जिला प्रशासन को दी हार्दिक बधाई..

मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर छतरपुर जिले एवं प्रदेश की पहली गढ़ीमलहरा नगरपरिषद में 100% पात्र नागरिकों को #COVID19 रोधी टीके का दूसरा डोज़ लगने व ऐसा करने वाली पहली नगरपरिषद बनने पर छतरपुर जिला प्रशासन को हार्दिक बधाई तथा गढ़ीमलहरा के नागरिकों, समाजसेवियों, क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का ह्रदय से आभार प्रकट किया है।