1000 Cheetal To Be Shifted: कान्हा टाइगर रिजर्व से कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 1000 चीतल शिफ्ट करने की शासन ने दी अनुमति 

306

1000 Cheetal To Be Shifted: कान्हा टाइगर रिजर्व से कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 1000 चीतल शिफ्ट करने की शासन ने दी अनुमति 

 

भोपाल: राज्य शासन वन विभाग ने कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला से कूनो राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर में 1000 चीतल स्थानांतरित करने की अनुमति प्रदान की है।

इस संबंध में राज्य शासन वन विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि

स्थानांतरित किए जाने वाले चीतलों के स्वास्थ्य की जांच स्थानांतरण के पूर्व आवश्यक रूप से कराई जाए।

IMG 20240408 WA0003

यह अनुमति इस शर्त के साथ दी गई है कि स्थानांतरण के दौरान सावधानी रखी जाएगी और किसी भी वन्य प्राणी को क्षति नहीं पहुंचेगी।