सिक्सलेन की लागत में 11 करोड़ का असमंजस..?
श्रीप्रकाश दीक्षित की खास रिपोर्ट
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की सबसे बड़ी और घनी आवासीय बसाहट श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर के 15 किमी मार्ग (कोलार रोड) को सिक्सलेन सड़क में बदला जा रहा है.इसका शिलान्यास दो दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने बाजे गाजे और अख़बारों में भारी भरकम विज्ञापनबाजी के बीच किया.इन बड़े विज्ञापनों में सिक्सलेन की लागत को लेकर दो तरह के आंकड़ों ने पाठकों को दिग्भ्रमित कर दिया है.
दरअसल शिलान्यास के पहले से ही इस सिक्सलेन के निर्माण की लागत 222 करोड़ प्रचारित हो रही थी.सिक्सलेन के लिए लम्बे समय से प्रयासरत विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा जारी फोल्डर में भी यही लागत दर्शाई गई है.
शिलान्यास के दिन विधायक रामेश्वर शर्मा के अलावा निर्माण एजेंसी बंसल समूह के विज्ञापन में भी लागत के इसी आंकड़े को प्रचारित किया गया.मगर इस दिन के अख़बारों में राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग,जिसकी देखरेख में निर्मांण होना है,का भी विज्ञापन प्रकाशित हुआ जिसमे लागत 233 करोड़ बताई गई है..? शिलान्यास के अगले दिन अखबारों ने अपनी खबरों में लागत 222 करोड़ ही बताई..!
वास्तव में सही आंकड़ा क्या है इसका स्पष्टीकरण होना जरूरी है। लागत के बारे में लोक निर्माण विभाग और निर्माण एजेंसी के आंकड़ों में ११ करोड़ के अंतर का भ्रम दूर किया जाना चाहिए.