आपराधिक गतिविधियों एवं गैंग से जुड़े 11 गुण्डे पंहुचे सलाखों के पीछे! 

1014
सिंहस्थ-2004

आपराधिक गतिविधियों एवं गैंग से जुड़े 11 गुण्डे पंहुचे सलाखों के पीछे! 

 

Ratlam : जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी राहुल कुमार लोढा ने असामाजिक गतिविधियों एवम आपराधिक गैंग से जुड़े बदमाशों पर कड़ी वैधानिक कार्यवाहीं करने के निर्देश जिले के सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को देने पर शहर के विभिन्न थानों के 11 अपराधिक गतिविधियों एवम गैंग से जुड़े गुण्डो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीं करते हुए उन्हें जेल भेजा गया।

 

*1.* अनवर पिता जमील अहमद निवासी हरमाला रोड आसियान बिल्डिंग!

*2.* आसिफ पिता असलम घोसी निवासी अशोक नगर!

*3.* उमंग पिता रामलाल राठौर निवासी सरस्वती नगर!

*4.* शैलेंद्र पिता देवीलाल पडियार निवासी चमारिया नाका करमदी रोड!

*5.* अजय उर्फ सन्नी मिश्रा पिता राजेंद्र मिश्रा निवासी बोहरे की चाल जावरा रोड!

*6.* गजेंद्र ऊर्फ गनी पिता नाहर सिंह शक्तावत निवासी मुखर्जी नगर!

*7.* राहुल पिता राधेश्याम सोलंकी निवासी सज्जन मील रोड!

*8.* राकेश पिता कैलाश चंद्र चौरसिया निवासी नयागांव राजगढ़!

*9.* आशीष पिता संजय भाम्भी निवासी धीरजशाह नगर!

*10.* लक्की पिता नंदकिशोर सोलंकी निवासी ओसवाल नगर!

*11.* लक्की ऊर्फ लखा पिता कैलाश उर्फ पप्पू खटीक निवासी सुभाष नगर!