

111 Feet Long Chunar Yatra : श्रद्धालु श्री मां गढ़खंखाई को अर्पित करेंगे 111 फीट लम्बी चुनरी, सैकड़ों की संख्या में उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब!
Ratlam : शहर से 35 किमी दूर स्थित धार्मिक स्थल श्री गढ़खंखाई माता चुनरी यात्रा 4 अप्रैल को निकाली जाएगी इस चुनरी यात्रा में जिले-भर के सैकड़ों धर्मालु भाग लेकर पैदल गढ़खंखाई माताजी मंदिर पहुंचेंगे जहां आरती पूजन कर मां को चुनरी अर्पित की जाएगी। इस संदर्भ में समिति की बैठक रविवार को शहर के माणकचौक स्थित बड़ा गोपाल जी मंदिर में गुरुदेव आत्मानंद जी सरस्वती के मुख्य आतिथ्य एवं महर्षि संजय शिव शंकर जी दवे की उपस्थिति में आयोजित हुई।
बैठक में चैत्र नवरात्रि की सप्तमी 4 अप्रैल को पैलेस रोड़ स्थित श्री पद्मावती माता जी मंदिर से भगवा ध्वजों एवं 111 फिट लम्बी चुनरी के साथ श्री गढखंखाई माताजी मंदिर राजापुरा तक भव्य और विराट चुनरी यात्रा निकाली निकाली जाएगी। शाम को 6 बजे श्री पद्मावती माताजी की महाआरती कर मंदिर से पैलेस रोड से भव्य और विराट चुनरी यात्रा को निकालने के लिए आयोजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
चुनरी यात्रा शहर के मुख्य मार्गों पैलेस रोड, डालुमोदी बाजार, माणक चौक, चौमुखी पुल, चांदनीचौक, लक्कड़पीठा, बाजना बस स्टैंड, सागोद रोड तथा शिवगढ़ होते हुए पैदल 39 किमी की यात्रा श्री माताजी मंदिर पहुंचकर माता रानी को हिंदू राष्ट्र की कामना के साथ चुनरी चढ़ाई जाएंगी। बैठक में विशेष रूप से जनक नागल, धर्मेंद्र रांका, नरेन्द्र सिंह चौहान, श्याम उपाध्याय, मंगल सिंह पंवार, ओमप्रकाश धीमन, प्रकाश सेठिया, नीरज चावला, मुरलीधर गुर्जर, यशवंत जेठाणीया, ब्रजराज सिंह, राजेश नागल, जितेन्द्र बामनिया, धर्मेन्द्र जोपिंग, विरेन्द्र वंडेला, सतीश सोनी, कुशल बैरागी, गोपाल शर्मा, संजय पेमाल, सारिका दीक्षित, हेमा निरंजनी, काजल टाक सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण मौजूद रहें।
बैठक में निर्णय लिया गया की आयोजन समिति के सदस्य पीले कुर्ते में एवं मातृशक्ति लाल चुनरी की साड़ी में शामिल होगी। चुनरी यात्रा में आगे भगवा ध्वज लेकर घुड़सवार के साथ में ढोल-नगाड़े बैंड-बाजों सहित उज्जैन से बुलाई गई विशेष रूप से साउंड सिस्टम वाला वाहन विशेष प्रस्तुति देगा!