12 IPS Officers Gets Special DG Rank: एक दर्जन वरिष्ठ IPS अधिकारी बने स्पेशल DG

654
IPS

12 IPS Officers Gets Special DG Rank: एक दर्जन वरिष्ठ IPS अधिकारी बने स्पेशल DG

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा के इंटेलिजेंस ब्यूरो, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और एनआईए में पदस्थ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को स्पेशल डीजी रैंक में पदोन्नत किया गया है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो में एडिशनल डीजी रैंक में पदस्थ 6 अधिकारियों को स्पेशल डीजी रैंक में पदोन्नत किया गया है। यह अधिकारी है: 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी एहसान रिज़वी ,राहुल रसगोत्रा ,विवेक श्रीवास्तव और 1990 बैच के टीवी रविचंद्रन,राजीव रंजन वर्मा और हरीनाथ मिश्रा।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के दो एडिशनल डीजी रैंक के आईपीएस अधिकारियों को स्पेशल डीजी रैंक में पदोन्नति प्रदान की गई है। ये अधिकारी हैं 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पी वी रामाशास्त्री और 1990 बैच वाईबी खुरानिया।

सीआरपीएफ के दो अधिकारियों को भी स्पेशल डायरेक्टर जनरल बनाया गया है। यह दोनों अधिकारी 1990 के हैं। इनके नाम हैं यूपी कैडर के दलजीत सिंह चौधरी और त्रिपुरा के एसएस चतुर्वेदी।

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में एडिशनल डीजी 1989 बैच की अधिकारी नीना सिंह को भी स्पेशल डायरेक्टर जनरल रैंक में पदोन्नत किया गया है।

इसी प्रकार नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी में पदस्थ महाराष्ट्र केडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी ए एम कुलकर्णी को भी स्पेशल डायरेक्टर बनाया गया है।