12 Policemen Injured: बागेश्वर धाम जा रहे पुलिसकर्मियों का ट्रक पेड़ से टकराया,12 घायल,1 गंभीर ग्वालियर रेफर!

305

12 Policemen Injured: बागेश्वर धाम जा रहे पुलिसकर्मियों का ट्रक पेड़ से टकराया,12 घायल,1 गंभीर ग्वालियर रेफर!

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

 

छतरपुर: जिले में बागेश्वर धाम ड्यूटी के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों का ट्रक बमीठा थाना क्षेत्र के गढ़ा पुल के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में लगभग 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक पुलिस जवान की हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रैफर किया गया है।

IMG 20240402 WA0022

घायल पुलिसकर्मियों का छतरपुर जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है।

SP अगम जैन जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।