12 Shops Caught Fire : एक ही मार्केट में संचालित कपड़े की 12 दुकानों में आग लगी, आग लगाने वाला भी पुलिस की गिरफ्त में!

दुकानदार ने कर्मचारी को निकाल दिया तो बदला लेने के लिए आग लगा दी!

165

12 Shops Caught Fire : एक ही मार्केट में संचालित कपड़े की 12 दुकानों में आग लगी, आग लगाने वाला भी पुलिस की गिरफ्त में!

Indore : शहर के कांच मंदिर के पीछे नलिया बाखल में कपड़े की 12 दुकानों में गुरुवार को आग लग गई। सभी दुकानें एक मार्केट में संचालित हो रही थी। आग में कपड़े और फर्नीचर का करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है। पुलिस ने आग लगाने के मामले में एक दुकान के कर्मचारी को पकड़ा, जिसने बदला लेने के लिए आग लगाई थी। घटना के बाद दुकानदारों ने बचा हुआ सामान धर्मशाला में रखा। आग गुरुवार सुबह पौने 6 बजे लगी।

फायर ब्रिगेड के अनुसार, यहां श्रृंग ऋषि मार्केट है। जहां ऊपर सिकवाल ब्राह्मण समाज की धर्मशाला है। नीचे 22 दुकानें हैं, जिनमें 17 दुकानें कपड़े और शेष 5 दुकानें अन्य सामग्री की है। अगले माह वैवाहिक सीजन शुरू होने के कारण दुकानदारों ने यहां साड़ियां, शूट्स, पेंट-शर्ट आदि का बम्पर स्टाक रखा था। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार दमकलें मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पौने दो लाख लीटर पानी लगाकर आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, पास में निगम का सुलभ काम्प्लेक्स है। यहां के चौकीदार ने दुकान में आग लगने की सूचना डायल 100 को दी, लेकिन डायल 100 ने आने में देरी की तो उसने सराफा थाना और फायर ब्रिगेड को फोन लगाया।

किसकी कितनी दुकानें

आग लगने की सूचना मिलते ही दुकानों के मालिक और पार्षद पति रामबाबू राठौर भी पहुंच गए। आग में भरत जैसवानी की सोनम फेब्रिक्स, सोनम शूटस, गुलशन बुधानी की दिलीप क्रिएशन, लोटस फैशन के नाम से 3 दुकानें, अशोक वाधवानी की पूजा फेब्रिक्स के नाम से दो दुकानें, राजेश जैन की राजश्री फेब्रिक्स, जुगल किशोर की कुईया टेलर्स, चंद्रकांत मूलचंदानी की दीप टेक्सटाइल्स की दुकान है। आग पर काबू पाने के बाद फायर ब्रिगेड ने जांच की तो पता चला कि किसी भी दुकान में अग्निशमन यंत्र नहीं था। निगम ने कभी भी मार्केट में अग्निशमन यंत्र की जांच नहीं की।

IMG 20250321 WA0057

आग लगाने वाले को पकड़ा

शृंगी ऋषि मार्केट में गुरुवार तड़के आग लगने के मामले में पुलिस ने आरोपी देवा को गिरफ्तार किया। उसने 5 हजार रुपए के विवाद में आग लगाना कबूल किया। देवा ने पूर्व मालिक से बदला लेने के लिए आग लगाई थी। फायरकर्मियों ने पहले कहा था कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। शाम को दुकानदारों ने पड़ताल शुरू की और कपड़ा बाजार से माही डिजाइन नामक दुकान के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में रात करीब 3 बजे सोनम कलेक्शन के संचालक भारत का पूर्व कर्मचारी देवा नजर आया। उसे भारत ने सात दिन पूर्व बहस होने पर नौकरी से निकाला था। देवा कैमरे से छेड़छाड़ करता नजर आया। टीआई ने टीम गठित कर रात को देवा को घर से पकड़ लिया।