124 Police Inspector Promoted To DSP: 124 पुलिस इंस्पेक्टर डीएसपी बने

गणतंत्र दिवस पर DGP ने पुलिस निरीक्षकों को दी सौगात

1153

भोपाल: पुलिस मुख्यालय ने आज एक आदेश जारी कर प्रदेश के 124 पुलिस निरीक्षकों को पदोन्नत कर कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक (DSP) बना दिया है।

इस संबंध में पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के रूप में पद पर कार्य करने वाले निरीक्षक उप पुलिस अधीक्षक पद पर वरिष्ठता या वेतन या भत्ते का दावा नहीं करेंगे परंतु जब तक इस पद पर कार्य करेंगे तब तक उप पुलिस अधीक्षक की श्रेणी का गणवेश धारित कर सकेंगे। ऐसे कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक डीएसपी की समस्त शक्तियों का प्रयोग करेंगे जब तक वे उस पद पर कार्यरत है।