’12th Fail’ IPS Manoj Sharma Promoted As IG: लोगों को कहा ‘Thank you’

803

’12th Fail’ IPS Manoj Sharma Promoted As IG: लोगों को कहा ‘Thank you’

नई दिल्ली: अभी हाल ही में आई फिल्म 12th Fail से सुर्खियां बटोरने वाले IPS अधिकारी मनोज शर्मा पदोन्नत होकर अब IG बन गए है (Manoj Sharma Promoted As IG)।
मनोज कुमार शर्मा को महाराष्ट्र पुलिस में उप महानिरीक्षक (DIG) से महानिरीक्षक (IG) के पद पर प्रमोशन मिला है.उनके करियर के लिए इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है.

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 2003, 2004 और 2005 बैच के आईपीएस अधिकारियों के लिए प्रमोशन की मंजूरी दी थी. बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 12th Fail आईपीएस मनोज शर्मा के जीवन और संघर्ष पर ही आधारित है.

मनोज शर्मा: '12वीं फेल' आईपीएस अधिकारी की भूमिका विक्रांत मैसी ने | ग्लैमशैम

बेहद गरीब परिवार से आने वाले मनोज शर्मा ने कैसे 12वीं में फेल होने के बाद भी यूपीएससी की परीक्षा पासकर आईपीएस अधिकारी बने, फिल्म में यही दिखाया गया है. उन्होंने प्रमोशन मिलने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की और इसके लिए अपने शुभचिंतकों का आभार जताया.
लोगों को प्रमोशन की जानकारी देते हुए मनोज शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘एएसपी से शुरू हुई यात्रा आज के भारत सरकार के ऑर्डर से आईजी बनने तक जा पहुंची है, इस लंबी यात्रा में साथ देने के लिए मन से सभी का आभार

मनोज शर्मा की पदोन्नति न केवल उनकी व्यक्तिगत जीत है, बल्कि उन जैसे कई लोगों के लिए प्रेरणा भी है जो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद देश की सेवा करने का सपना देखते हैं. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने IPS मनोज शर्मा का किरदार बखूबी निभाया था.

WhatsApp Image 2024 03 18 at 19.05.59

भारत की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के संघर्ष को बहुत करीब से दिखाया गया है. मनोज कुमार शर्मा ने साल 2005 में यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया था.

Extention of Deputation Tenure: MP कैडर में 98 बैच के IPS अधिकारी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 2 साल बढ़ी 

Exam Controller MPPSC: उज्जैन के प्राध्यापक बने परीक्षा नियंत्रक