13 Died Due to Stepwell Collapse : मंदिर की बावड़ी की छत धंसने से 13 मौत, 19 को बचाया!

कलेक्टर में मजिस्ट्रेटी जांच की जानकारी दी, मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद मिलेगी

3108

13 Died Due to Stepwell Collapse : मंदिर की बावड़ी की छत धंसने से 13 मौत, 19 को बचाया!

Indore : स्नेह नगर के बगीचे में बने बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में फर्श धंसने से 30 से ज्यादा लोग बावड़ी में गिर गए। इनमें 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 19 लोगों को बचा लिया गया। ये बावड़ी करीब 40 फीट गहरी थी और इसमें 4 से 5 फ़ीट पानी था। बावड़ी से 11 शव निकाले गए, जबकि 2 की मौत अस्पताल में हुई। पुलिस ने रस्सियों की मदद से 19 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया। कलेक्टर ने 12 की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि नियम के अनुसार सभी मृतकों के परिजनों को सरकार से आर्थिक मदद भी दी जाएगी।

देखिये वीडियो-

 

 

मंदिर में घटना के समय मौजूद लोगों के अनुसार, यह हादसा सपना-संगीता रोड स्थित स्नेह नगर में रामनवमी पर हो रहे हवन के दौरान हादसा हुआ। लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे, जिनके वजन से छत टूट गई और लोग नीचे गिर गए। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना बताया जाता है। बावड़ी से निकाले गए 11 शव में 10 महिलाएं हैं। बचाव कार्य जारी है। कलेक्टर ने बताया कि बावड़ी का पानी खाली किया जा रहा है, ताकि मरने वालों की स्थिति स्पष्ट हो सके। हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश भी दिए जा चुके हैं। जिन लोगों का बचाव किया गया है, उनका इलाज किया जा रहा है।

हवन के कारण भीड़ ज्यादा

बताया गया कि मंदिर में हवन चल रहा था, इस दौरान बावड़ी वाले हिस्से पर भीड़ हो गई। इनमें बच्चे और महिलाएं ज्यादा थे, जो आगे आकर हवन देखने के लिए बावड़ी वाले हिस्से पर बैठे थे। यह भी बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में निर्माण और खुदाई का काम भी चल रहा है। यह भी आशंका है कि हादसे का कारण यह भी हो सकता है।

मृतकों की पहचान की गई

1 लक्ष्मी पति रतीलाल पटेल उम्र (70) 56 पटेल नगर।
2. इंद्रकुमार पिता थामावदास हरवानी (53) 345 साधु वासवानी नगर।
3. भारती कुकरेजा पति परमानंद कुकरेजा (58 वर्ष) सी-2 साधु वासवानी नगर।
4. जयवंती पति परमानंद खूबचंदानी (84 वर्ष) 13-ए स्नेह नगर।
5. दक्षा पटेल पति लक्ष्मीकांत पटेल (60) पटेल नगर
6. मधु पति राजेश भम्मानी (48 वर्ष) 41 सर्वोदय नगर
7. मनीषा मोटवानी पति आकाश मोटवानी 359-सी साधु वासवानी नगर सिंधी कॉलोनी
8. गंगा पटेल पति गगन दास (58) पटेल नगर
9. कनक पटेल 32 वर्ष

अस्पताल में मृत

10. पुष्पा पटेल (49 वर्ष) पटेल नगर
11 भूमिका ख़ानचंदानी (31 वर्ष) पटेल नगर

पीएम ने सीएम से हालात जाने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर स्थिति की जानकारी ली और कहा कि राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है।