Jagannath Rath Yatra : भगवान जगन्नाथ की 146 वीं रथयात्रा, CM ने सोने की झाड़ू से रास्ता साफ़ किया!

400 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर से 18 किलोमीटर की रथयात्रा पर निकले भगवान जगन्नाथ!

622

Jagannath Rath Yatra : भगवान जगन्नाथ की 146 वीं रथयात्रा, CM ने सोने की झाड़ू से रास्ता साफ़ किया!

Ahmedabad : भगवान जगन्नाथ की 146 वीं रथयात्रा मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। गुजरात पुलिस ने पहली बार रथयात्रा में पूरे मार्ग पर निगरानी के लिए 3D मैपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है। किसी भी अवैध ड्रोन को आने से रोकने के लिए ड्रोन-रोधी प्रौद्योगिकी का भी उपयोग किया जा गया।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोने की झाड़ू से रथ का मार्ग साफ करने की प्रतीकात्मक रस्म के रूप में ‘पाहिंद विधि’ में भाग लिया। इसके बाद भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के रथ जमालपुर इलाके में स्थित 400 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर से 18 किलोमीटर की रथयात्रा के लिए निकले।

IMG 20230620 WA0030

रथयात्रा शुरू होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह मंदिर में ‘मंगल आरती’ की। रथयात्रा में तीन रथों के साथ करीब 15 सजे-धजे हाथी चल रहे हैं। इनके अलावा 100 ट्रक में झांकियां और गायक मंडलियां साथ में हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल आषाढ़ शुक्ल द्वितीया (आषाढ़ी बीज) के दिन रथयात्रा निकाली जाती है।

साढ़े 8 बजे रात को पहुंचेगी यात्रा
यह रथयात्रा पुराने शहर से निकलकर मंगलवार रात साढ़े 8 बजे तक मंदिर लौटेगी। रास्ते में जमालपुर, कालूपुर, शाहपुर और दरियापुर जैसे कुछ सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र भी पड़ेंगे। अधिकारियों के अनुसार, रथयात्रा के मार्ग में सुरक्षा के लिए विभिन्न स्थानों पर शहर पुलिस, होमगार्ड, राज्य रिजर्व पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 26,000 से अधिक जवानों को तैनात है।