14th Day of Survey in Bhojshala : भोजशाला में सर्वे के 14वें दिन ‘हिंदू फ्रंट फ़ॉर जस्टिस’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी टीम के साथ पहुंची!

385

14th Day of Survey in Bhojshala : भोजशाला में सर्वे के 14वें दिन ‘हिंदू फ्रंट फ़ॉर जस्टिस’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी टीम के साथ पहुंची!

 

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

 

Dhar : भोजशाला में आज गुरुवार को 14वें दिन भी एएसआई की टीम सर्वे के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ सुबह 8:05 बजे भोजशाला परिसर पहुंची। यहां दिनभर सर्वे किया जाएगा। सर्वे टीम के साथ आज हिंदू पक्ष की ओर से हिंदू फ्रंट फ़ॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री, याचिकाकर्ता आशीष गोयल एवं गोपाल शर्मा तथा मुस्लिम पक्ष की ओर से अब्दुल समद भी सर्वे टीम के साथ भोजशाला में दाखिल हुए।

IMG 20240404 WA0025

पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से भोजशाला परिसर के आसपास पुलिस बल तैनात किया है। परिसर में मोबाइल लेकर जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। मंगलवार को पूजा के लिए भोजशाला जाने वाले हिंदू पक्ष और शुक्रवार को नमाज के लिए जाने वाले मुस्लिम पक्ष के लोगों को भी मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं है। यह फैसला सर्वे की गोपनीयता बनाए रखने के लिए किया गया है। अभी तक अधिकारिक रूप से सर्वे को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई। क्योंकि, एएसआई को 45 दिन में अपनी सर्वे रिपोर्ट हाई कोर्ट में दाखिल करना है।

सर्वे टीम में कई ऐसे विशेषज्ञ शामिल है, जिन्होंने अयोध्या और ज्ञानवापी में भी इस तरह का सर्वे कार्य किया है। यही कारण है कि सर्वे को लेकर कोई संदेह नहीं किया जा रहा। जो सर्वे हो रहा है, वह पूरी तरह वैज्ञानिक आधार पर और आधुनिक उपकरणों से किया जा रहा है।