15 Crore Liquor Sold : नए साल के स्वागत में इंदौर में 15 करोड़ की शराब बिकी 

सुबह से देर रात तक शराब की दुकानों पर भीड़ लगी रही

886

Indore : नए साल का स्वागत करने में शहर के लोग इतने मशगूल हो गए कि दो दिन में 15 करोड़ की शराब पी गए। 31 दिसंबर की देर रात तक वाइन शॉप और कलाली पर पीने वालों की भीड़ उमड़ी देखी गई। एक जनवरी को सुबह से रात 11.30 बजे तक लोग शराब खरीदते रहे। दिनभर वाइन शॉप और कलालियों पर पीने वाले नजर आए।

देसी शराब 6 करोड़ की, तो अंग्रेजी शराब 9 करोड़ की बिकी। पिछले दिनों एरोड्रम और बाणगंगा थाना क्षेत्रों में जहरीली शराब पीने से 5 युवकों की मौत हो गई थी। इसके बाद आबकारी विभाग ने सभी ठेकेदारों को निर्देश दिए थे कि वे बगैर रसीद दिए किसी भी ग्राहक को शराब नहीं बेचें। आबकारी विभाग ने कलालियों और शराब दुकानों का स्टाक एक दिन पहले 30 दिसम्बर को चेक किया था।

ठेकेदारों को हिदायत दी गई थी, कि दो दिन में जितनी शराब बेची जाए, उसकी जानकारी 2 जनवरी को उपलब्ध कराना होगी। इसके साथ शराब बिक्री की रसीद भी संलग्न करना होगी। सहायक आयुक्त आबकारी विभाग, राजनारायण सोनी मुताबिक, शहर में दो दिन में 15 करोड़ की शराब बिक गई। शराब दुकानों को निर्धारित समय पर खोलने और बंद करने के आदेश दिए गए थे। दुकानों की निगरानी के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया था।