‘कलानिधि’ द्वारा ट्राई सिटी के 135 कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित

270

‘कलानिधि’ द्वारा ट्राई सिटी के 135 कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित

                         सेक्टर 17 सबवे कला दीर्घा में प्रदर्शनी 9 फरवरी तक

चंडीगढ़:- चंडीगढ़ के 17 सेक्टर स्थित सार्वजनिक स्थल ‘सबवे कला दीर्घा’ में ‘कला-निधि’ संस्था द्वारा 2 फरवरी से आयोजित कला प्रदर्शनी में
ट्राई-सिटी( चंडीगढ़, मोहाली तथा पंचकूला) के समकालीन 135 कलाकारों की विविधता पूर्ण कलाकृतियां( पेंटिंग, फोटोग्राफ और मूर्तियों ) प्रदर्शित की गई हैं। प्रदर्शनी दर्शकों के बीच विशिष्ट आकर्षण का केंद्र बनी है। आज जब मैं वहां पहुंचा तो मैंने पाया कि कुछ दर्शक तो पूरी तन्मयता से चित्रों में खोये थे और कुछ झूम रहे थे।

 

‘कलानिधि’ संस्था जिसका हाल ही में ख्यातिलब्ध महिला कलाकार द्वय सुश्री गुरमीत गोल्डी और सुश्री भारती वंदना के प्रयासों से कला और कलाकारों को जनमानस के बीच पहुंचाने की दृष्टि से गठन किया गया। संस्था अपने प्रथम प्रयास में ही 135 कलाकारों के साथ जनमानस के बीच पहुंचने में कामयाब हुई है । संस्था निश्चित ही साधुवाद की पात्र हैं। प्रदर्शनी 9 फरवरी तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। आशा है प्रदर्शनी जनमानस में कला अभिरुचि समृद्ध करने में कामयाब होगी । चंडीगढ़ की कला प्रेमी जनता से अपील है कि प्रदर्शनी में पहुंचकर कला का आनंद उठाएं और कलाकारों का उत्साह वर्धन करें।

WhatsApp Image 2025 02 04 at 10.37.42 1