जुआ खेलते 15 लोग गिरफ्तार, सवा लाख रूपये नगद,13 मोबाइल,11 बाइक और एक कार जप्त

तीन देशी अवैध पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस भी जप्त

815

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट 

जुआ खेलते 15 लोगों को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार, सवा लाख रूपये नगद, 13 मोबाइल, 11 बाइक और एक कार जप्त, तीन आरोपियों के कब्जे से तीन देशी अवैध पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस भी जप्त, एक आरोपी फरार

खरगोन: खरगोन जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र में लोहारी के पास पहाडी क्षेत्र तराघाटी मे जुआ खेलते हुए पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया।

देखिये वीडियो-

आरोपियों के पास से करीब सवा लाख रूपये नगद 13 मोबाईल, 11 बाइक और एक एक्सयूवी कार जप्त की है। तीन आरोपियों के कब्जे से तीन देशी अवैध पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस भी जप्त किये गये।

एसपी सिद्धार्थ चौधरी के निर्देश पर हुई छपामार कार्यवाही से हडकंप मच गया। मुखबीर की सूचना पर मेनगांव पुलिस ने लोहारी के पास ताराघाटी में छापामार दबिश दी।

इस दौरान अशरफ खान, रमजान बाली, रूपेश उर्फ पोटली, राकेश नहार और अन्य पार्ट्नरशिप मे अवैध रूप से ताश के पत्ते से रुपये पैसे की हार-जीत पर जुआ फड़ खेलते रंगैहाथ घेराबंदी की गई।

पुलिस की दबिश के दौरान 12 व्यक्तियों को मौके पर पकड़ा गया। इस दौरान जुआ को संचालित करने वाले अशरफ खान, रमजान बाली, रूपेश उर्फ पोटली, राकेश नहार मौके से फरार हो गये थे जिनमें से तीन आरोपी अशरफ खान, रमजान बाली, रूपेश उर्फ पोटली को पीछा कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से 03 अवैध देशी पिस्टल मय 02 जिंदा राउन्ड भी जप्त किए गए। एक फरार आरोपी राकेश नहार की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

गिरफ्तार शुदा आरोपियों के नाम

1. गौरीशंकर पिता प्रभुजी कर्मा उम्र 67 साल निवासी विद्यानगर खरगोन
2. करण पिता कालु यादव उम्र 34 साल निवासी आजनगांव
3. राजेन्द्र पिता ताराचंद सेन उम्र 48 साल निवासी देवडा
4. जाईद पिता गफ्फुर शाह ऊम्र 35 साल निवासी शाहपुरा
5. गोलु पिता हरकचंद पाडले उम्र 27 साल नि. बेडीया
6. हरिराम पिता हवसीलाल राठौड उम्र 32 साल नि. गोगावा
7. रज्जब पिता नुर मोहम्मद शेख जाति मुसलमान उम्र 42 साल निवासी बैडीया
8. जाबीर पिता शाबीर खान उम्र 51 साल निवासी न्यु काजीपुरा खरगोन
9. मुबारीक पिता दुल्ला रंगरे जाति मुसलमान उम्र 50 साल निवासी गोगावा
10. अफजल पिता इंसाक खान उम्र 38 साल नि. अदलपुरा गोगावा
11. तकलीम पिता मो. अजीज खान जाति मुसलमान उम्र 46 साल नि. सुलगांव बाजार चौक थाना धनगांव
12. बबलु पिता गुरुवचनसिंह भाटीया उम्र 40 साल नि. जैतापुर
13. अशरफ पिता अजीज खान उम्र 38 साल निवासी ग्राम लोहरी
14. रमजान उर्फ बाली पिता रहमान अली उम्र 37 साल निवासी ग्राम अंजुमन नगर खरगोन
15. रूपेश उर्फ पोटली पिता गजांनद कर्मा उम्र 32 साल निवासी गोगावा थाना गोगावा।

उक्त कार्यवाही में थाना मेनगाँव से निरीक्षक दिनेश कुशवाह, उनि दीपक तलवारे आर. 933 तंवरसिंह आर. 564 अर्जुन आर. 891 राजेश, आर.123 पवन शुक्ला,आऱ 60 ब्रजेन्द्र बारेला एवं पुलिस लाईन से तलबशुदा उनि सुदर्शन कलोसिया, उनि दीपक यादव, आर. 1012 सुमित भदोरीया, आर. 205 दीपक तोमर, आर. 1026 तरूण प्रताप, आर. 1010 दीपु कुशवाह आर. 1018 प्रकाश आर. 1064 सौरभ बघेल, का विशेष योगदान रहा।

देखिये वीडियो-