15th Day of ASI Survey : शुक्रवार होने से ASI की टीम धुंधलके में भोजशाला पहुंची!

498

15th Day of ASI Survey : शुक्रवार होने से ASI की टीम धुंधलके में भोजशाला पहुंची!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : भोजशाला में आज एएसआई का 15वें दिन का सर्वे कार्य शुरू हुआ। आज शुक्रवार होने से टीम आज सुबह 6 बजे ही भोजशाला में आधुनिक उपकरणों के साथ पहुंच गई। आज मुस्लिम समाज परिसर में नमाज अता करेगा इसलिए सर्वे कार्य भी आधा दिन ही होगा।

IMG 20240405 WA0012

हमेशा की तरह पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है। टीम के साथ आज हिंदू पक्ष एवम मुस्लिम पक्ष याचिकाकर्ता अभी सुबह 6 बजे अंदर नही पहुंचे। एएसआई सर्वे कार्य को को आज 15 दिन हो गए। यह कार्य 15 दिन से निर्बाध रूप से किया जा रहा है। सर्वे के पहले दिन यानी 22 मार्च को भी शुक्रवार को जुमे की नमाज होने के बाद भी यहाँ चल रहे सर्वे कार्य मैं कोई रुकावट नहीं आई थी।

सिस्टम का शिष्टाचार बताकर रिश्वत लेने वाले रेंजर व डिप्टी रेंजर को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

26 मार्च को मंगलवार होने की वजह से हिंदू दर्शनार्थियों की भोजशाला परिसर में पूजा-अर्चना और हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान भी सर्वे का कार्य एएसआई द्वारा किया गया था। यह तीसरा शुक्रवार है जब मुस्लिम समाज नमाज अता करेगा। गौरतलब है कि हाईकोर्ट की इन्दौर खंडपीठ के निर्देश पर आर्कलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया द्वारा शुक्रवार यानी 22 मार्च से शुरू किया था।

Bhojshala Issue : भोजशाला में ASI सर्वे की याचिकाकर्ता रंजना अग्निहोत्री धार पहुंची!