16 joint Secretaries Appointed At GOI: केंद्र में 3 IAS सहित 16 अधिकारी बने ज्वाइंट सेक्रेट्री

1083
Major Administrative Reshuffle

16 joint Secretaries Appointed At GOI: केंद्र में 3 IAS सहित 16 अधिकारी बने ज्वाइंट सेक्रेट्री

नई दिल्ली: भारत सरकार ने कल रात आदेश जारी कर 3 IAS अधिकारियों सहित 16 अधिकारियों को ज्वाइंट सेक्रेट्री और ज्वाइंट सेक्रेट्री इक्विवेलेंट स्तर पर नियुक्त किया है।

इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिन IAS अधिकारियों को जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है वे है: तेलंगाना कैडर के 2003 बैच की योगिता राणा, उत्तराखंड कैडर में 1999 बैच की अधिकारी चौहान सरिता चांद और बिहार कैडर के 2005 के अधिकारी बाला मुरुगन डी शामिल है।

इसके अलावा IRS,CSS,IPoS और अन्य सेवाओं के 13 अन्य अधिकारियों को भी जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है।