Indore-Ralamandal के पास चाइनीज मांझा से 16 वर्षीय छात्र की मौत: घर लौटते समय बाइक पर लगी मांझा की घातक काट- दो दोस्तों के हाथ भी कटे

186

Indore-Ralamandal के पास चाइनीज मांझा से 16 वर्षीय छात्र की मौत: घर लौटते समय बाइक पर लगी मांझा की घातक काट- दो दोस्तों के हाथ भी कटे

INDORE : रालामंडल के पास तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रविवार को चाइनीज मांझा की घातक काट से 16 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। गुलशन नाम का यह छात्र अपने भाई और दोस्तों के साथ बाइक से लौट रहा था। अचानक सड़क किनारे पड़ा पतंग का मांझा उनकी बाइक से उलझ गया और तेज रफ्तार में सीधा गुलशन की गर्दन पर जा लगा। गहरी चोट लगने से उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। उसके साथ चल रहे दोस्तों विशाल और कृष्णा के हाथ मांझा निकालने के दौरान कट गए।

 

▪️घूमने के बाद लौट रहे थे घर

▫️मृतक गुलशन पिता रामकिशन ओमैक्स सिटी का रहने वाला था। रविवार सुबह वह अपने भाई अरुण और दो दोस्तों के साथ रालामंडल घूमने गया था। दोपहर में वापस लौटते समय तेजाजी नगर बाईपास रोड पर यह हादसा हुआ। मांझा गर्दन पर लगते ही बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठे भाई व दोस्तों ने तुरंत बाइक रोकी, लेकिन तब तक गुलशन गंभीर रूप से घायल हो चुका था।

 

▪️अस्पताल ले गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका

▫️परिजन और राहगीरों की मदद से गुलशन को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल दोस्तों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल भिजवाकर मर्ग कायम किया है।

 

▪️पुलिस ने की जांच शुरू

▫️थाना तेजाजी नगर पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से चाइनीज मांझा से हुई दुर्घटना है। पुलिस यह जांच कर रही है कि मांझा सड़क पर कैसे और कहां से आया, तथा किसके द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा रहा था। प्रतिबंध के बावजूद बाजारों में चोरी-छिपे मांझा बिकने की शिकायतें पहले भी आती रही हैं।

▪️खतरों की फिर खुली पोल

▫️चाइनीज मांझा देशभर में प्रतिबंधित है, लेकिन हर साल इंदौर सहित प्रदेश के कई शहरों में ऐसे हादसे सामने आते हैं। मांझा पतली होने के बावजूद बेहद धारदार रहता है, जिससे बाइक सवारों के गले, चेहरे और हाथों में गहरी चोटें लग जाती हैं। प्रशासन पर निगरानी और कड़ाई बढ़ाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है।