
16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस: MP में 3 जिलों के कलेक्टर, एक पूर्व कलेक्टर राज्यपाल के हाथों हुए सम्मानित
भोपाल में राज्य स्तरीय आयोजन,प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
भोपाल. सोलहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विंक्रम सिंह तथा अशोकनगर जिले के पूर्व कलेक्टर आदित्य सिंह को को तकनीकी नवाचार विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रदेश के सभी 71 हजार 930 मतदान केंद्रों पर रविवार 25 जनवरी 2026 को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। राज्य स्तरीय आयोजन भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित किया गया।

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय आयोजन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव झा, आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग मनोज श्रीवास्तव, पूर्व निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग ओ.पी. रावत, कमिश्नर भोपाल संजीव सिंह, स्टेट आइकॉन राजीव वर्मा, गोविंद नामदेव, संजना सिंह और देशना जैन उपस्थित थे।

इस मौके पर तकनीकी नवाचार विशेष पुरस्कार श्रेणी में भोपाल जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता को भी तकनीकी नवाचार के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालाघाट गंजन सिंह धुर्वे, बैतूल में मकसूद अहमद एवं सिवनी में सीएल चनाप को उनके प्रभावी निर्वाचन प्रबंधन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।
16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के सभी 55 जिलों में आयोजन हुए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2026 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों, मास्टर ट्रेनर्स, बूथ लेवल आफिसर्स एवं स्वयं सेवकों को सम्मानित किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रेणी में विधानसभा क्षेत्र सौंसर, मल्हारगढ़, लखनादौन तथा विधानसभा क्षेत्र आमला के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। आमला विधानसभा क्षेत्र के अधिकारी को विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में विधानसभा पांढुर्णा, सुवासरा एवं लखनादौन के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त तीन नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर (निर्वाचन) को प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
निर्वाचन पर्यवेक्षक के रूप में निवाड़ी, आगर-मालवा एवं छिंदवाड़ा जिलों के अधिकारियों को सम्मान प्रदान किया गया। जबकि बी.एल.ओ. पर्यवेक्षक श्रेणी में बैतूल जिले के अधिकारी को सम्मानित किया गया।





