17 Country Made Pistols Recovered : अंतरराज्यीय हथियार तस्कर से 17 देसी कट्टे बरामद किए!

449

17 Country Made Pistols Recovered : अंतरराज्यीय हथियार तस्कर से 17 देसी कट्टे बरामद किए!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : पुलिस को एक कुख्यात अपराधी और अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर से 17 देशी कट्टे बरामद कर उसे गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी। विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के दौरान एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है।

एसडीओपी धीरज बब्बर ने बताया कि सूचना मिलने पर बुधवार को सिंघाना चौकी के अंतर्गत कोसवाडा़ फाटे से पुलिस ने एक आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। उसके कब्जें से 17 देशी कट्टे व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी का नाम पवन सिंह पिता गुलज़ार सिंह सिकलीगर (56 वर्ष) निवासी सिंघाना है। एसडीओपी ने बताया कि आरोपी पवन सिंह निगरानी शुदा बदमाश है तथा उसके खिलाफ मध्यप्रदेश में दस, राजस्थान में चार, दिल्ली में दो व गुजरात में भी एक प्रकरण दर्ज है।

उसके खिलाफ सारे मामले अवैध हथियार से संबंधित है। बरामद अवैध कट्टों की कीमत 2 लाख 4 हजार रुपए बताई गई है। जिंदा कारतूस की कीमत 500 रुपए तथा पकड़ी गई बाईक की कीमत 80 हजार रुपए आंकी गई। इस कार्रवाई में टीआई कमलेश सिंघार, सिंघाना चौकी इंचार्ज भूपेंद्र खरतियां, बाबू सिंह कामलिया, सायबर सेल के भेरू सिंह देवड़ा आदि शामिल थे।