
बिहार चुनाव कराने गए MP के 17 IAS अधिकारी, दूसरे अफसरों को मिली जिम्मेदारी
भोपाल: एमपी के सत्रह आईएएस अधिकारी बिहार राज्य के चुनाव कराने गए है। इसके चलते उनके विभागीय कार्यो की जिम्मेदारी दूसरे अन्य सत्रह अफसरों को सौपी गई है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2000 बैच की अफसर पीएस सामाजिक न्याय सोनाली वायंगणकर के सवामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्किरण विभाग था आयुक्त सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन ससशक्तिकरण विभाग का काम 99 बैच के आईएएस डॉ ई रमेश कुमार देखेंगे। राजस्व विभाग के पीएस विवेक पोरवाल का राजस्व और राहत आयुक्त एवं पुर्नवास विभाग का काम पीआरसी अनुभा श्रीवास्तव देखेंगी। सचिव श्रम रघुराज एमआर का काम जान किंग्स्ली एआर,सचिव महिला एवं बाल विकास जीवी रश्मि का काम मनीष सिंह, सचिव गृह अभिषेक सिंह का काम चंद्रशेखर शुक्ला, संचालक कृषि अजय गुप्ता का काम संतोष वर्मा, पंजीयन, महा निरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक अमित तोमर का काम धनराजू एस, स्वास्थ्य आयुक्त तरुण राठी और एमडी पब्लिक हेल्थ मयंक अग्रवाल का काम विशेष गढ़पाले, अपर सचिव पिछड़ा वर्ग अनुराग चौधरी का काम प्रमोद शुक्ला, संचालक खाऋ कर्मवीर शर्मा का काम ऋषि गर्ग ,संचालक विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ नेहा मारव्या का काम अजय देव शर्मा, आयुक्त रेशम मोहित बुंदस का काम मालसिंह भयड़िया , संचालक बाल्मी सरिता बाला ओम प्रजापति का काम अवि प्रसाद, परियोजना संचालक स्किल डेवलपमेंट प्रोजैक्ट और अपर सचिव तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार कल्याण गिरीश शर्मा का काम संजीव श्रीवास्तव, आयुक्त ग डॉ फटिंग राहुल हरिदास का काम सिबि चक्रवर्ती और अमनवीर सिंह बैंस का काम श्रीकांत बनोठ देखेंगे।





