18 साल की युवती ने खाया जहर, हुई मौत, शादी टूटने की वजह से लगाया मौत को गले

1014
Farmer Suicide in MP

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में 18 वर्षीय युवती के जहर खाने का मामला सामने आया है जहां उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है जहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना छतरपुर शहर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के कैंडी गांव की है जहां के बृजलाल अहिरवार की 18 वर्षीय बेटी उर्मिला अहिरवार ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे गंभीर हालात में परिजन जिला अस्पताल लेकर आये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस जांच अधिकारी और परिजनों की मानें तो उर्मिला की शादी तय हो गई थी कार्ड छप और बंट गए थे।

अगले महीने उसकी शादी थी| 11 जून को बारात आने वाली थी शादी की तैयारियां चल ही रही थीं| तभी 24 मई को लड़के वालों ने शादी के लिये मन कर दिया जिससे घर में हाहाकार और मातम सा छा गया|

शादी टूटने की बात जब बेटी को पता चली तो उसने टेंशन में आकर जहर खाकर जान दे दी। परिजनों की मानें तो अब तक उनके 2 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं ऊपर से हमारी लड़की चली गई सो अलग।

पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है।