प्रदेशभर के 19 हजार पटवारी अवकाश पर, 56 विभागों की योजनाएं प्रभावित

787

प्रदेशभर के 19 हजार पटवारी अवकाश पर, 56 विभागों की योजनाएं प्रभावित

भोपाल: प्रदेशभर के 19 हजार पटवारी अपनी मांगों को लेकर कल से तीन दिन तक सामूहिक अवकाश पर है। उनके अवकाश के चलते जमीनों की नाप-जोख, गरीबी रेखा के नीचे के हितग्राहियों के राशन कार्ड तैयार करने, जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार करने से लेकर 56 विभागों की विभिन्न योजनाएं प्रभावित हुई।

पटवारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि पटवारियों के वेतनमान, सवमयमान , प्रमोशन , भत्त बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेशभर के पटवारी सामूहिक अवकाश पर है। लंबे समय से पटवारियों का वेतनमान नहीं बढ़ा है। 25 साल से वेतन-भत्ते नहीं बढ़े है। तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के दो बार, आरआई का वेतनमान एक बार बढ़ चुका है और प्रदेशभर के पटवारी जहां के वहीं है।पटवारियों को प्रमोशन नहीं मिल पाने के कारण वे पटवारी के पद पर ही सेवानिवृत्त हो जाते है। हम अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर है।

उन्होंने बताया कि 56 विभागों की योजनाओं के संचालन में पटवारी काम करते है। गरीबी रेखा के नीचे के हितग्राहियों के राशनकार्ड तैयार करने, जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार करने, जाति प्रमाणपत्र तैयार करने, जमीनों की खरीदी-बिक्री और उससे जुड़े सभी कामों में पटवारी की रिपोर्ट लगती है। पटवारियों के सामूहिक अवकाश पर होंने से ये सारे काम ठप्प हो गए है।