पूर्व MLA बिलवाल ने भानु भूरिया के टिकट का किया विरोध,दोनों भाजपा प्रत्याशियों को बताया परिवारवाद का हिस्सा

231
40 Star Campaigner For BJP
40 Star Campaigner For BJP

पूर्व MLA बिलवाल ने भानु भूरिया के टिकट का किया विरोध,दोनों भाजपा प्रत्याशियों को बताया परिवारवाद का हिस्सा

भोपाल: भाजपा के घोषित हुए प्रत्याशियों के विरोध होने का सिलसिला अभी भी जारी है। अब झाबुआ जिले में पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने यहां से भाजपा उम्मीदवार बनाए गए भानु भूरिया का विरोध तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे भोपाल जाकर भी इसका विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा कि भानु भूरिया को पार्टी ने जाने क्यों इतनी जल्दबाजी में टिकट दिया हैं। भाजपा आला कमान और प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व को इसका जवाब देना पड़ेगा। बिलवाल ने कहा कि हमारी पार्टी को लग रहा था कि मतदाता भागा जा रहा है, या दावेदार भागे जा रहे हैं। किसी भी दावेदार को अपना पक्ष रखने ही नहीं दिया और भानु भूरिया का टिकट घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि जिले की दो सीटों पर उनकी पार्टी ने टिकट दिया है, दोनों ही परिवारवाद की श्रेणी में आते हैं। दिलीप सिंह भूरिया की बेटी निर्मला भूरिया को भी टिकट दिया गया है। पार्टी में भाई-भतीजा वाद चल रहा है।