Academy of Administration, Mussoorie के 19 प्रशिक्षु अधिकारी झाबुआ प्रवास पर

कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिला परिचय सत्र

192

Academy of Administration, Mussoorie के 19 प्रशिक्षु अधिकारी झाबुआ प्रवास पर

Jhabua: लाल बहादुर शास्त्री National Academy of Administration, Mussoorie के 100वें फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत फील्ड स्टडी एवं रिसर्च प्रोग्राम के तहत 19 प्रशिक्षु अधिकारी शनिवार को झाबुआ पहुंचे। ये सभी प्रशिक्षु अधिकारी 9 से 15 नवंबर 2025 तक जिले में प्रवास कर फील्ड स्टडी करेंगे।

IMG 20251109 WA0099

प्रशिक्षण अवधि के प्रथम दिन कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में जिला परिचय एवं परिचयात्मक सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने प्रशिक्षु अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

कलेक्टर ने कहा कि सिविल सेवा में चयन के बाद फील्ड विजिट के अनुभव प्रशासनिक दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। उन्होंने प्रशिक्षुओं से अपेक्षा की कि वे पूरी लगन से जिले की कार्यप्रणाली, प्रशासनिक व्यवस्था और फील्ड स्तरीय अमले के कार्यों को समझें।

कलेक्टर ने कहा कि अनुशासन और आचरण नियमों का पालन सिविल सेवाओं की मूल पहचान है। इसलिए इन मूल्यों को जीवन में आत्मसात करते हुए कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने प्रशिक्षुओं से जिले की सामाजिक संरचना, भौगोलिक परिस्थितियों और सांस्कृतिक विविधता को समझने का भी आग्रह किया। साथ ही कहा कि फील्ड स्टडी के दौरान किए गए अवलोकनों के आधार पर अंतिम दिन अपने सुझाव अवश्य प्रस्तुत करें।

IMG 20251109 WA0098

सत्र के दौरान सहायक कलेक्टर आशीष कुमार ने जिले की सामाजिक, आर्थिक, भौगोलिक स्थिति, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं अन्य प्रमुख विशेषताओं की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर सी.एस. सोलंकी, एसडीएम भास्कर गाचले, डिप्टी कलेक्टर अवंधती प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।