1988 Batch IAS Officer Appointed UPSC Member: वरिष्ठ IAS अफसर बने UPSC मेंबर

1040
Major Administrative Reshuffle

1988 Batch IAS Officer Appointed UPSC Member: वरिष्ठ IAS अफसर बने UPSC मेंबर

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के गुजरात कैडर के अधिकारी विद्युत बिहारी स्वैन को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) का मेंबर नियुक्त किया गया है. इस संबंध में राष्ट्रपति भवन से जारी नियुक्ति आदेश में कहा गया है कि 1988 बैच के गुजरात कैडर के IAS अधिकारी विद्युत बिहारी स्वैन को UPSC का मेंबर नियुक्त कर राष्ट्रपति को प्रसन्नता है।

इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि स्वैन का कार्यकाल यूपीएससी मेंबर के रूप में आर्टिकल 316 के प्रावधानों के अनुसार रहेगा।

गुजरात सरकार में उड़ीसा के इस अधिकारी ने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वे वर्तमान में केंद्र सरकार में माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज मंत्रालय के सचिव हैं।