1990 Batch IAS Officer Gets Additional Charge: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को मिला अतिरिक्त प्रभार

1185
IAS

1990 Batch IAS Officer Gets Additional Charge: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को मिला अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1990 बैच के उत्तराखंड कैडर के अधिकारी अरुण बरोका को फार्मास्यूटिकल्स विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बरोका वर्तमान में केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स विभाग के सचिव हैं। वे एस अपर्णा की अवकाश अवधि के दौरान उनके विभाग का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे।

इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Screenshot 2023 06 22 14 07 18 636 com.google.android.apps .docs