1991 Batch IPS Promoted: वरिष्ठ IPS आलोक शर्मा DG पद पर पदोन्नत

656
IPS Reshuffle

1991 Batch IPS Promoted: वरिष्ठ IPS आलोक शर्मा DG पद पर पदोन्नत

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा में उत्तर प्रदेश कैडर के 1991 बैच के अधिकारी आलोक शर्मा को केंद्र सरकार ने DG लेवल पद (Level 16 of pay matrix) प्रदान किया है।

आलोक शर्मा वर्तमान में कैबिनेट सेक्रेट्रियट में सेक्रेटरी सिक्योरिटी हैं ।
उनका पद SPG में अब बढ़कर DG लेवल का हो गया है। इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

iass 1