1993 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी एसबी शिराडकर DG वेतनमान में पदोन्नत

517

1993 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी एसबी शिराडकर DG वेतनमान में पदोन्नत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा में 1993 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी एसबी शिराडकर को पुलिस महानिदेशक (DG) वेतनमान में पदोन्नत किया है। यह पदोन्नति 11 जून, 2025 या उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी । शिराडकर लखनऊ जोन के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर कार्यरत हैं।

उनकी पदोन्नति आशीष गुप्ता (IPS:1989) की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद हुई है, जो DG, रूल्स एंड मैनुअल के पद पर कार्यरत थे और 10 जून को सेवानिवृत्त हुए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिराडकर ने आज अपने नए पद का पदभार भी ग्रहण कर लिया है।