1994 IAS Gets 2 Years Extension: वरिष्ठ IAS अधिकारी को PMO में मिला 2 साल का सेवा विस्तार

931
Major Administrative Reshuffle

1994 IAS Gets 2 Years Extension: वरिष्ठ IAS अधिकारी को PMO में मिला 2 साल का सेवा विस्तार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1994 बैच के कर्नाटक कैडर के अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में 2 साल का सेवा विस्तार मिला है. उनकी केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति अवधि अब 10 मई 2023 से 2 वर्ष के लिए बढ़ा दी गई है।

बता दें कि श्रीवास्तव 30 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री कार्यालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किए गए थे और वही पर उनका प्रमोशन एडिशनल सेक्रेटरी के रूप में 25 मार्च 2021को हुआ था।