1995 Batch IPS Officer Returning To Parent Cader MP: 1995 बैच के IPS अधिकारी की मध्य प्रदेश वापसी

819
IPS

1995 Batch IPS Officer Returning To Parent Cader MP:1995 बैच के IPS अधिकारी की मध्य प्रदेश वापसी

भोपाल: भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी जयदीप प्रसाद अपने पेरेंट्स कैडर मध्यप्रदेश में वापस लौट रहे हैं। प्रसाद वर्तमान में केंद्र सरकार में सिविल एविएशन विभाग में चीफ विजिलेंस ऑफिसर के पद पर पदस्थ हैं।

बताया गया है कि प्रसाद ने केंद्र सरकार को अपनी राज्य में वापसी के लिए सहमति भेज दी है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में प्रसाद के मध्य प्रदेश कैडर में वापसी के आदेश हो जाएंगे।

बता दें कि प्रसाद एमपी में इंदौर में एडिशनल एसपी, भोपाल में एसपी और आईजी सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। प्रसाद की वापसी होने पर वे मध्यप्रदेश में एडीजी बनेंगे। उनकी गिनती प्रदेश में परिणाम देने वाले अधिकारियों की रही है।