1995 Batch IPS Took Charge As ADG Intelligense: जयदीप प्रसाद ने लिया ADG इंटेलीजेंस का चार्ज

253
IPS Reshuffle

1995 Batch IPS Took Charge As ADG Intelligense: जयदीप प्रसाद ने लिया ADG इंटेलीजेंस का चार्ज

भोपाल:भारतीय पुलिस सेवा में1995 बैच के IPS अफसर जयदीप प्रसाद ने एडीजी इंटेलीजेंस का चार्ज ले लिया है। मंगलवार की देर रात गृह विभाग ने जयदीप प्रसाद को एडीजी नारकोटिक्स से एडीजी इंटेलीजेंस बनाया, वहीं 1992 बैच के एडीजी इंटेलीजेंस आदर्श कटियार को एडीजी दूरसंचार बनाया गया है। जयदीप प्रसाद पूर्व में बालाघाट सहित उज्जैन और भोपाल के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। वे भोपाल रेंज के आईजी भी रहें हैं। ईओडब्ल्यू में भी वे आईजी रहे। इससे पहले वे सीआईएसएफ में भी प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं। आदर्श कटियार के पास अब डायल 100 जैसी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को चलाने की जिम्मेदारी होगी। डायल 100 का नया सेटअप शुरू होने वाला है। नया सेटअप अब एडीजी आदर्श कटियार के नेतृत्व में लगाया जाएगा।