1998 बैच के IPS अधिकारी को CBI में मिली अहम जिम्मेदारी

539
IPS

1998 बैच के IPS अधिकारी को CBI में मिली अहम जिम्मेदारी

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा के 1998 बैच के अधिकारी अमित कुमार (IPS Amit Kumar) को CBI में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी CBI में एंटी करप्शन विंग का प्रभारी बनाया गया है।
बता दें कि अमित कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर वर्ष 2011 से CBI में ही पदस्थ हैं। वे 2019 से सीबीआई में जॉइंट डायरेक्टर रैंक में आ गए हैं।

IMG 20230724 WA0033

बता दे कि केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले अमित कुमार छत्तीसगढ़ में रायपुर और दुर्ग जैसे महत्वपूर्ण जिलों के एसपी रह चुके हैं।