19th Day of ASI Survey : आज मंगलवार होने से सर्वे के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी होगा!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : भोजशाला में आज 19वें दिन भारतीय पुरातत्व विभाग का हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार वैज्ञानिक सर्वे जारी है। आज मंगलवार है और भोजशाला में हनुमान चालीसा का पाठ और हवन पूजन किया जाएगा। आज एएसआई टीम की मदद के लिए उनके साथ गए मजदूरों की संख्या 34 है। जबकि, एएसआई की सर्वे की टीम की संख्या आज 18 है।
एएसआई की टीम 8 बजे भोजशाला में प्रवेश कर गई। वही भोजशाला मुक्ति यज्ञ संगठन के संयोजक गोपाल शर्मा ने भी पूजा अर्चना के लिए फूल लेकर भोजशाला में प्रवेश किया। पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद है। विश्व हिंदू परिषद के उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के बजरंग दल के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सोलंकी आज भोजशाला में मंगलवार को होने वाली पूजा के दौरान शामिल रहेंगे।
पिछले 18 दिनों से यह सर्वे निर्बाध रूप से प्रत्येक दिन किया जा रहा है। यहाँ तक कि सर्वे के पहले दिन यानी 22 मार्च को भी शुक्रवार को जुमे की नमाज होने के बाद भी यहाँ चल रहे सर्वे कार्य मैं कोई रुकावट नहीं आई।
26 मार्च को मंगलवार होने की वजह से हिंदू दर्शनार्थियों की वहाँ पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा के पाठ के आयोजन पर भी सर्वे का कार्य ए एस आई द्वारा किया गया था।