धोखाधड़ी के फरार 2 आरोपी, 4 वर्षों बाद चढ़े पुलिस के हत्थे!

654
सिंहस्थ-2004

धोखाधड़ी के फरार 2 आरोपी, 4 वर्षों बाद चढ़े पुलिस के हत्थे!

Ratlam : रेलवे कांट्रेक्टर महेश अग्रवाल ने 6-अकटोबर-2019 को न्यायालय में परिवाद पत्र प्रस्तुत करते हुए शहर के स्टेशन रोड थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह रेलवे में ठेकेदारी का कार्य करता हैं, और मैंने इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर डिस्प्ले बोर्ड लगाने का टेंडर लिया गया था। जिसके लिए मुझे दिल्ली की एडवांस हाईटेक कंपनी से डिस्प्ले खरीदकर इंस्टालेशन कार्य किया जाना था, कंपनी द्वारा डिस्प्ले समयावधि में प्रदान नहीं करते हुए मुझको दिए गए समय से अधिक समय लेकर प्रदान किए गए तथा मेरे साथ अवैध लाभ अर्जित करने के इरादे से उक्त डिस्प्ले का इंस्टालेशन कार्य भी अनुबंध के अनुसार नहीं कराया और मुझे आर्थिक नुकसान पहुंचाया।

फरियादी महेश अग्रवाल की रिपोर्ट पर शहर के थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 593/2019 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध कायम किया गया।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने प्रकरण में 4 वर्षों तक चली विवेचना के दौरान आरोपी दीपक पिता रमेशचंद पांडेय 43 निवासी टैगोर गार्डन दिल्ली तथा अनिल पिता ओमप्रकाश जिंदल उम्र 44 वर्ष निवासी जीटी करनाल रोड आजादपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहीं हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक भुवानीराम वर्मा, उप निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी, निलेश पाठक एवं सायबर सेल से मयंक व्यास की सराहनीय भूमिका रहीं।