अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर, 2 आरोपियों को पकड़ा! 

35 लीटर हाथ भट्टी शराब ,750 किलो महुआ लहान किया जप्त!

1090

अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर, 2 आरोपियों को पकड़ा!

Ratlam : विधानसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर भास्कर लक्षकार के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव द्वारा टीम गठित वृत-परगना रतलाम स के उड़नदस्ते द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय मेड़ा के नेतृत्व में वृत प्रभारी आबकारी उप-निरीक्षक पुष्पराज सिंह द्वारा वृत रतलाम स के ग्राम जुलवानिया,नंदलई पर दबिश देकर 34 (1) क के 3 प्रकरण पंजीबद्ध कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।

IMG 20231103 WA0082

अधिकारियों को अलग-अलग स्थानों से 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 750 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर, लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 82 हजार रूपए है।उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक विक्टोरिया बोरासी,नगर सैनिक सत्यनारायण, घनश्याम तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।