कार में डोडा चूरा की स्मगलिंग करते 2 आरोपी पकड़ाए!

584

कार में डोडा चूरा की स्मगलिंग करते 2 आरोपी पकड़ाए!

Ratlam : जिले के जावरा औद्योगिक क्षैत्र थाना के थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम को मुखबिर से सुचना मिली थी कि एक सफेद रंग की मारूति इक्को कार एमपी 43 सीबी 3960 में आरोपी जोयो तिराहा के पहले स्थित होटल प्रेसिडेंट के पीछे बने बगीचे में डोडाचूरा लेकर पंहुच रहा हैं।
जो किसी बाहरी व्यक्ति को होटल के बगीचे में डिलेवर करने वाला हैं। सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल टीम रवाना कर मुखबिर के बताए स्थान पर नाकाबंदी की।

सूचना के अनुसार टीम को मारूति इक्को कार आती दिखाई दी जिसको घेराबंदी कर रोका तथा कार चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कमलेश (28) पिता बद्रीलाल पाटीदार निवासी उपरवाडा थाना पिपलौदा जिला रतलाम का होना बताया पुलिस द्वारा आरोपी की कार की तलाशी लेने पर कार में 60 किलो 550 ग्राम डोडा चुरा कट्टो में भरा हुआ मिला जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए हैं आरोपी से ओप्पो कम्पनी का एक मोबाइल भी जप्त किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अपराध क्रमांक 406/12.07.24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

पुलिस द्वारा आरोपी से पुछताछ करने पर उसने पकड़ा गया डोडा चुरा कमलेश (22) पिता मोहनलाल पाटीदार निवासी उपरवाड़ा थाना पिपलौदा जिला रतलाम को देने हेतु लेकर लाना बताया। पुलिस ने आरोपी कमलेश को तलाश कर गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पुछताछ करेगी।

आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, उपनिरीक्षक राकेश मेहरा, अमित शर्मा प्रभारी सायबर सेल, प्रदीप सिंह तोमर, संजय आंजना, महेन्द्र सिंह चौहान विनोद माली, मनोहर, दीपराज सिंह, विष्णु चंन्द्रावत की भूमिका रहीं।