डोडा चूरा की तस्करी करते 2 आरोपी पकड़ाए, 120 किलो डोडाचुरा बरामद! 

527

डोडा चूरा की तस्करी करते 2 आरोपी पकड़ाए, 120 किलो डोडाचुरा बरामद! 

 

Ratlan : जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाहीं को लेकर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था।

थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक रघुवीर जोशी द्वारा टीम के साथ मुखबिर से मिली सुचना पर रतलामी नाका महू नीमच रोड से आरोपी विनोद (30) पिता जगदीश दांगी जाति बलाई निवासी ग्राम डिगांव माली थाना अफजलपुर जिला मन्दसौर, मुजफ्फर (21) पिता जाकीर मंसुरी निवासी ग्राम डिगांव माली थाना अफजलपुर जिला मन्दसौर से 6 बोरों में भरा हुआ डोडाचुरा पकड़ा जिसका वजन 120 किलोग्राम होकर किमत 3 लाख 20 हजार रुपए हैं। साथ ही पुलिस ने 1 सफेद रंग की मारूति इको रजिस्ट्रेशन नम्बर MP 13 W 1848 भी जप्त की।

IMG 20240422 WA0046

मामले में आरोपियों के विरुद्ध थाना जावरा पर अपराध क्रमांक 152/2024 धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों से डोडाचुरा कहा से लेकर आए और किसे देने जा रहें थे पुलिस पूछताछ कर रही हैं।

IMG 20240422 WA0047

आरोपियों को पकड़ने में 

निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, उपनिरीक्षक रघुवीर जोशी, जाकीर खान, मृदंग सातपुते, यशवंत जाट, ललित जगावत, सुरेन्द्र पाल सिंह, अभय चौहान , सोनपाल, जीवन विश्वकर्मा, रामप्रसाद मीणा, स्नेहपाल सिंह, लक्ष्मण नागदा, सवाराम पंवार, देवेन्द्र शर्मा, आरक्षक सांवरिया पाटीदार , सायबर सेल प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, आरक्षक विपुल भावसार की भुमिका रहीं।