
Online Betting Gang : ऑनलाइन सट्टा गैंग के 2 आरोपी और उनका अड्डा पकड़ाया, पहले 6 को पकड़ा!
Indore : ऑनलाइन वेबसाईट के माध्यम से सट्टा संचालित करने वाली अंतराज्यीय गैंग के दो फरार आरोपियों को क्राईम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। ‘वरुण ऑनलाइन हब’ ऑनलाइन गेमिंग सट्टा संचालित करने वाले इस मामले में अभी तक 8 आरोपी पकड़े गए। ये लोग वेबसाईट के माध्यम से सैकड़ों गेम्स पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे। आरोपी देशभर के फर्जी बैंक अकाउंट्स एवं सिमकार्ड का दुरूपयोग कर ट्रांजेक्शन करते थे।
सट्टे के जिस अड्डे में सेंटर पकड़ा गया वो आरोपियों के सट्टा कॉल सेंटर की 20वीं ब्रांच थी। ये लोग ग्राहक की रिक्वायरमेंट के हिसाब से वर्चुअल आईडी जनरेट करते थे। आरोपियों द्वारा संयोगितागंज क्षेत्र के ऊषागंज स्थित फ्लैट के सेकंड फ्लोर पर वेबसाईट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर लिंक भेजकर, लैपटॉप एवं मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट संचालित किया जा रहा था।

वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी निखिल खंडेलवाल महावीर नगर इंदौर है, जिसने संयोगितांज स्थित फ्लैट किराए पर लिया गया था जहां से ऑनलाइन सट्टे खिलाया जा रहा था। दूसरा आरोपी लक्की चौहान उर्फ अभिजीत चौहान निवासी मानवता नगर इंदौर है। जिस पर आरोपी को फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराने का आरोप है।
इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के नाम हिमांशु खंडेलवाल निवासी महावीर नगर इंदौर, रविन्द्र गौतम निवासी जिला गोण्डा (उप्र), विवेक कुमार निवासी जिला भरतपुर (राजस्थान), अमित कुमार मंडल निवासी जिला मधुवनी (बिहार), कृष्णा कुमार निवासी जिला मधुवनी (बिहार), कन्हैया पाण्डे निवासी जिला मधुवनी (बिहार) हैं।
जबकि,पूर्व में गिरफ्तार 6 आरोपियों के कब्जे से 29 मोबाइल, 1 कंप्यूटर, 2 लैपटॉप, 7 चेकबुक, 4 पासबुक, एटीएम कार्ड, नकदी एवं ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का करोड़ों रुपए का लेखा जोखा जब्त किया गया जब्त किया गया था। अभी इनसे 6.5 लाख रुपए नकद, 1 अर्टिगा कार एवं 3 मोबाइल जब्त हुए।
कैसे क्राइम ब्रांच का हाथ आए
क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संयोगितागंज क्षेत्र के ऊषागंज स्थित फ्लैट के सेकेंड फ्लोर में ऑनलाइन गेमिंग का सट्टा संचालित किया जा रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए बताए स्थान पर दबिश देते उक्त स्थान में कुछ व्यक्तियो जो की लैपटॉप एवं मोबाईल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। पुलिस टीम ने आरोपी हिमांशु खंडेलवाल और रविन्द्र गौतम, विवेक कुमार, अमित कुमार मंडल, कृष्णा कुमार और कन्हैया पाण्डे को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा लिंक के माध्यम ‘वरुण आनलाईन हब’ बेवसाइट पर पैसो से (हार-जीत) का दाव लगाकर सट्टा खिलवाया जाता था। आरोपियों ने बताया कि जिन ग्राहकों को सट्टा लगाना रहता था उनसे पेमेंट अलग-अलग बैंक खातों में लेकर उन्हें लिंक भेजकर वेबसाईट की आईडी एवं पासवर्ड ग्राहकों को देते थे। उस आईडी पर जितने रुपये उक्त व्यक्ति ने जमा किए उसके पाईंट उनको उस आईडी पर देते है। इसके बाद व्यक्ति ‘वरुण आनलाईन हब’ वेबसाईट में उपलब्ध गेम खिलाकर हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा खेलता था।





