CCTV कैमरे के फुटेज से चोरी करने वाले 2 आरोपी 48 घंटे में पकड़ाए!

1131

CCTV कैमरे के फुटेज से चोरी करने वाले 2 आरोपी 48 घंटे में पकड़ाए!

Ratlam : जिले के ताल थाना चौकी खारवाकला क्षेत्र के में एमपी ऑनलाइन तथा टेलर की दुकान मे चोरी की घटना पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 90/2024 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया था।

मामले में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रकाश गड़रिया थाना ताल तथा चौकी प्रभारी दिनेश राठौर खारवाकला चौकी प्रभारी के नेतृत्व में आरोपीयों की जांच पड़ताल हेतु टीम का गठन किया गया था।

पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपीयों की तलाश व चोरी गए सामान की तलाश करने को लेकर क्षेत्र में स्थित सीसीटीवी केमरों को देखा, जिसमें अज्ञात चोर गिरोह के 2 सदस्य सीसीटीवी केमरे के फुटेज मे दिखाई दिए फुटेज के आधार पर जो आरोपी दिखाई दिए, वह हरियाणा से गेंहू के सीजन में हार्वेस्टर के साथ काम करने मध्य प्रदेश के रतलाम के ताल क्षेत्र में आए थे। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई 1 मोटरसाइकिल व कपड़े जप्त किए और चोरी किए लेपटॉप के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही हैं।

*पकड़ाए आरोपी*
1.हर्षप्रित सिंह पिता पूरविंदर सिंह लवाना (20) निवासी डेरा बागसिंह थाना गुला तहसील गुला जिला कैथल हरियाणा!
2.बलजीत सिंह पिता बीरबल सिंह (27) निवासी ग्राम चाना थाना मेसर जिला कैथल हरियाणा!
आरोपियों को पकड़ने में उप निरीक्षक दिनेश राठौर, कमल सिंह बघेल, विश्वेंद्र जाट, अमित जाट पुलिस चौकी खारवाकला थाना ताल की सराहनीय भुमिका रहीं।