ज्वेलर्स की शटर उचकाकर चोरी करने वाले 2 आरोपी पकड़ाए, कुछ आरोपी फरार!

741

ज्वेलर्स की शटर उचकाकर चोरी करने वाले 2 आरोपी पकड़ाए, कुछ आरोपी फरार!

Ratlam : जिले के बड़ावदा में बीती 3, 4 जनवरी की दरमियानी रात में अज्ञात चोरों ने व्यापारी चयन जगदीश तोषनीवाल की CR ज्वेलर्स की शटर तोड़कर वहां रखे सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया था। मामले में बड़ावदा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 07/2024 धारा 457, 380 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। घटना के संदर्भ में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने थाना प्रभारी चोरी के आरोपियों को शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए थे।

पुलिस ने खुफिया तंत्र और मुखबिर की सूचना पर 2 आरोपी ओमप्रकाश (37) उर्फ नाना पिता रामचंद्र जाती सोनी निवासी सेठों की गली बड़ावदा, अर्जुन (34) पिता मोहनलाल चौहान जाति चर्मकार निवासी ग्राम रेवास थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा को पकड़ते हुए उनसे चोरी गए कुछ सोना-चांदी बरामद किया। इनका सहयोग करने वाला संतोष पिता मोहनलाल कंजर निवासी ग्राम राजाखेड़ी एवं उसके साथी फरार हैं पुलिस टीम जिनकी गिरफ्तारी के लिए जुटी हैं।

पुलिस द्वारा आरोपियों से आभूषण के बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी जान पहचान के ग्राम राजाखेड़ी निवासी संतोष कंजर द्वारा उक्त चांदी को गलवाने के लिए जावरा में अपने परिचित सुनार से चांदी गलवाकर बिस्किट बनवाकर वापस लाकर ग्राम राजाखेड़ी में संतोष कंजर को देना कबूला जिसके द्वारा इनाम स्वरूप कुछ आभूषण ओमप्रकाश सोनी व अर्जुन चौहान को देना बताया।

पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करते हुए पुलिस रिमांड मांगा पुलिस अब आरोपियों से बाकी सोना-चांदी बरामद करने व फरार आरोपी संतोष कंजर व उनके अन्य साथियों की तलाश तथा थाना के अन्य चोरी /लूट संबंधी अपराधों के बारे में पूछताछ करेगी।

आरोपियों को पकड़ने में हरीश जेजूरकर थाना प्रभारी बड़ावदा, उप-निरीक्षक एम.एल बड़ोदिया, उप-निरीक्षक जे.सी. कुमावत, दीपक कुमार दीक्षित, अलेक्जेण्डर राॅय, राजेश पनोला, गोपाल सिंह की भूमिका रहीं।

*क्या कहते हैं अधिकारी!* 

चोरी के मुख्य आरोपी संतोष कंजर पूर्व की गई कई वारदातों का आरोपी हैं। जो फरार हैं। मामले में औद्योगिक पुलिस थाना जावरा की मदद ली जा रही हैं। दोनो आरोपियों का सोमवार तक रिमांड मिला हैं। जिनसे अन्य चोरियों की भी पूछताछ की जाएगी।

हरिश जेजुरकर, टी आई बड़ावदा!