मुकेश अंबानी को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले 2 आरोपी पकड़ाए

1163

मुकेश अंबानी को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले 2 आरोपी पकड़ाए

मुंबई : महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमेन मुकेश अंबानी को धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी गणेश रमेश वनपारधी (19) को वारंगल तेलंगाना और शादाब खान (21) को गुजरात से गिरफ्तार किया गया हैं।

दोनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 387 व 506 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। 27 अक्टूबर से 1 नवम्बर के बीच मुकेश अंबानी को 5 ईमेल भेजकर पहले 20 करोड़ रुपए फिर 200 करोड़ रुपए फिरौती मांगी गई थी। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।