

पटेल मोटर्स एवं टाटा शोरूम में लाखों रुपए चोरी करने वाले 2 आरोपी पकड़ाए, 1 फरार आरोपी की तलाश जारी!
Ratlam : शहर के जावरा रोड़ स्थित पटेल मोटर्स व टाटा शो रूम में 11 जनवरी 25 को फरियादी व पटेल मोटर्स के केशियर अभिनव पिता महेंद्र कुमार जैन निवासी पटेल मोटर बॉडी शॉप ने थाना औद्योगिक क्षेत्र पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके द्वारा 10.जनवरी 25 की रात्रि में पटेल मोटर्स शोरूम के अंदर 7 लाख 84 हजार 586 रुपए ड्राज में रखे थे तथा एक थैली में 84 हजार रुपए भी रखे थे। आज सुबह मैंने आकर देखा तो पटेल मोटर्स के कैश रखने की तिजोरी का ताला टूटा हुआ था व दस्तावेज बिखरे थे। तिजोरी को देखा तो उसमें रखें 7 लाख 84, 586 रुपए कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया था और बाद में पास के टाटा शोरूम में भी चोरी होने की सूचना मिली थी फरियादी की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अपराध क्रमांक 30/ 25 धारा 331(4)305 (ए) BNS का पंजीबद कर अनुसंधान में लिया गया था।
एसपी अमित कुमार के निर्देश पर थाना औद्योगिक क्षेत्र से अज्ञात चोरों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम बनाई गई। टीम द्वारा अनुसंधान के दौरान घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जिसमें 3 बदमाश मुंह बांधकर घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दिए, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखे संदिग्ध आरोपियों को ट्रैक किया गया और थाना टीम द्वारा करीब 350 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए।
सीसीटीवी फुटेज तथा पुलिस के मुखबिर तंत्र से जानकारी मिली कि उक्त घटना में करण पिता मुकेश जाधव जाति बेलदार, राज पिता अनिल यादव जाति बेलदार निवासी सूक्त नगर चौकी बोरगांव थाना पंधाना जिला खंडवा तथा मुरली उर्फ अलेक्स पिता मनोहर निवासी गुजरात के द्वारा घटना घटित करने की जानकारी प्राप्त हुई। टीम द्वारा आरोपी करण यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया तथा घटना पूर्व मोबाइल बंद कर आने की जानकारी दी गई उसके उपरांत आरोपी राज यादव को भी गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया वह पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से 35 हजार रुपए जप्त किए गए। शेष रुपए आरोपी मुरली उर्फ अलेक्स के पास होना बताया आरोपी मुरली की तलाश करते फरार होना पाया गया।
आरोपियों के संबंध में आईसीजेएस पोर्टल पर जानकारी प्राप्त करने पर आरोपी करण के विरुद्ध उत्तराखंड में 1 चोरी का प्रकरण तथा मुरली के विरुद्ध गुजरात एवं महाराष्ट्र में 2 चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध होने की जानकारी प्राप्त हुई हैं। फरार आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रहीं है। इनमें से मुरली उर्फ अलेक्स पिता मनोहर निवासी गुजरात फरार हो गया हैं जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं।
आरोपियों को पकड़ने में सहायक उप-निरीक्षक प्रदीप शर्मा, आरक्षक अभिषेक पाठक, आरक्षक रवि चंदेल, आरक्षक पवन मेहता, आरक्षक कपिल की भूमिका रहीं। इसी के साथ निरीक्षक मुनेंद्र गौतम, उप-निरीक्षक ध्यान सिंह सोलंकी, उप-निरीक्षक राय सिंह परमार, सहायक उप-निरीक्षक दशरथ माली, आरक्षक राकेश प्रजापति, सायबर सेल से प्रधान मनमोहन शर्मा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, आरक्षक विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया, नीलेश शर्मा, चौकी बोरगांव जिला खंडवा के चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक रामप्रकाश यादव, सहायक उप-निरीक्षक रामचंद्र सावकारे, उम्मेद सिंह जाट की सराहनीय भूमिका रहीं।