जीत के बाद विराट कोहली सीधे पंहुचे अनुष्का के पास,अनुष्का शर्मा ने विराट को दी प्यार की झप्पी

444

जीत के बाद विराट कोहली सीधे पंहुचे अनुष्का के पास,

अनुष्का शर्मा ने विराट को दी प्यार की झप्पी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड पर 4 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। इस तरह टीम ने इंडिया ने 2013 के बाद एक बार फिर से इस खिताब को अपने नाम किया। मुकाबले के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी जीत के जश्न में डूब गए। इस दौरान भारत के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। मैच खत्म होते ही विराट सबसे पहले अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा से मिले और उन्हें गले से लगा लिया।

navbharat times 118824166

न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को मिली जीत के बाद विराट कोहली सबसे पहले अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा से मिले। अनुष्का मिलते ही विराट को गले से लगा लिया।नुष्का शर्मा भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को देखने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंची थी। मैच के बाद जब अनुष्का विराट से मिली तो उनके पति ने उन्हे पानी ऑफर किया।

 

 

navbharat times 118824164

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। फाइनल मैच में विराट सिर्फ 2 गेंद का सामना किया जिसमें एक रन बनाकर आउट हो गए।फाइनल मुकाबले में विराट कोहली से उम्मीद थी कि वह एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होते ही अनुष्का का चेहरा उतर गया था, लेकिन जीत के बाद उन्होंने उस गम को भुला दिया।