गणेश विसर्जन के दौरान बांध में डूबे 2 भाई, एक की जान बची, दूसरे की तलाश जारी, 24 घंटे बाद भी नहीं लगा कोई सुराग..

209

गणेश विसर्जन के दौरान बांध में डूबे 2 भाई, एक की जान बची, दूसरे की तलाश जारी, 24 घंटे बाद भी नहीं लगा कोई सुराग..

छतरपुर: (हरपालपुर) एमपी यूपी सीमा पर स्थित लहचूरा बांध की धसान नदी में शनिवार गणेश विसर्जन के दौरान दो सगे भाई बांध में डूब गए। एक को तो सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन दूसरा 24 घंटे बाद भी लापता है। घटना उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र के लहचूरा बांध की है, जहाँ पिछले 24 घंटे से पुलिस और गोताखोर टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम सिजारी निवासी 20 वर्षीय दीपू पुत्र कैलाश रैकवार अपने बड़े भाई सेवक के साथ गणपति विसर्जन में शामिल होने बांध पर गया था। विसर्जन के बाद दोनों भाई नहाने के लिए पानी में उतरे लेकिन गहराई अधिक होने से डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रेस्क्यू किया और सेवक को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन दीपू पानी की तेज धार में बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुँची और पिछले 24 घंटे से लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है। लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

 

● 4 फाटक खोलकर नदी में छोड़ा 20 हजार क्यूसिक..

बीते दिनों से हो रही बारिश से चलते लहचूरा डैम लबालब होने के चलते डैम के चार फाटक खोलकर 20 हजार क्यूसिक  पानी धसान नदी में छोड़ा गया।जिस चलते नदी में तेज बहाब था। जिस ये दोनों भाई नहाने के दौरान पानी तेज़ बहाव में बह गए जिस एक रेस्क्यू टीम ने बचा लिया दूसरे रविवार दोपहर तक कोई सुराग नहीं गया। मौके पर रेस्क्यू जारी है।