2 Canceled Trains Started Again : इंदौर-भोपाल और उज्जैन-भोपाल निरस्त ट्रेन फिर शुरू!

602
(Oxygen Support)

2 Canceled Trains Started Again :
इंदौर-भोपाल और उज्जैन-भोपाल निरस्त ट्रेन फिर शुरू!

Indore : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के कड़छा-बरलई के मध्‍य लाइन के दोहरीकरण के कारण ब्‍लॉक की स्थिति निर्मित हुई है। इस कारण कई ट्रेनों को निरस्‍त किया गया। इसमें 19303/19304 इंदौर-भोपाल-इंदौर एक्‍सप्रेस और 09199/09200 उज्‍जैन-भोपाल-उज्‍जैन
स्‍पेशल भी शामिल थी।
महाशिवरात्रि के दौरान उज्‍जैन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों को पुन: आरंभ
करने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्‍या 09199/09200 उज्‍जैन-भोपाल-उज्‍जैन स्‍पेशल एवं गाड़ी संख्‍या 19303/19304 इंदौर-भोपाल-इंदौर एक्‍सप्रेस 15 से 23 फरवरी तक ट्रेन का परिचालन पुन: शुरु किया जा रहा है। 15 से 23 फरवरी तक गाड़ी
संख्‍या 19303/19304 इंदौर-भोपाल-इंदौर एक्‍सप्रेस वाया उज्‍जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।