2 Crore Fraud : इंदौर के भाजयुमो उपाध्यक्ष कपिल गोयल पर 2 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज!
Indore : भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष कपिल गोयल और उनकी पत्नी दीपाली गोयल के खिलाफ दूध व्यापारी के साथ 2 करोड़ की धोखाधड़ी का केस एमजी रोड थाने में दर्ज किया गया। यह मामला बाणगंगा इलाके के एक दूध व्यापारी की शिकायत करने पर दर्ज हुआ।
व्यापारी ने अप्रैल 2024 में भाजयुमो के उपाध्यक्ष के खिलाफ कमिश्नर को लिखित शिकायत की थी। मामले की जांच एसीपी को सौंपी गई और जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों को आरोपी बनाया गया। शिकायत में कपिल गोयल और दीपाली गोयल पर आरोप लगाया गया कि कपिल गोयल ने राजनीतिक गतिविधियों और सॉफ्टवेयर कंपनी में निवेश के नाम पर दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर कर पैसे लिए थे। व्यापारी को नकली बैंक एफडी भी दी गई।
जानकारी के अनुसार, दूध व्यापारी की कपिल गोयल से मुलाकात भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा के जरिए हुई थी। व्यापार के लिए एक साल के लिए 2023 में 2 करोड़ रुपए की राशि ली गई। जब व्यापारी ने पैसे वापस मांगने का प्रयास किया, तो कपिल गोयल ने अपने राजनीतिक रसूख का हवाला देकर पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। एमजी रोड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी का नाम जयेश पिता लक्ष्मीनारायण व्यास, निवासी नारायण बाग कॉलोनी है।
जयेश ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे के माध्यम से भाजपा जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल गोयल और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। इस सौदेबाजी की पहली बातचीत पार्टी कार्यालय पर ही हुई थी। फरियादी व्यापारी भाजपा से जुड़ा है, इसका जिक्र उसने शिकायत में भी किया था। शिकायत की कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत पार्टी के बड़े नेताओं और पुलिस कमिश्नर को भेजी थी।
नगर अध्यक्ष ने पहचान करवाई
व्यापारी जयेश ने अपनी शिकायत में लिखा था कि भाजपा जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा के माध्यम से उनकी पहचान कपिल गोयल से हुई थी। कपिल ने बताया था कि उसे एक प्रॉपर्टी का सौदा करना है। इसके लिए 2 करोड़ की मांग थी। व्यापारी व्यास को कुछ समय बाद रूपए लौटाने के लिये कहा गया था। व्यापारी ने 1 करोड़ रुपए 7 अगस्त 2023 को दिए बाकी के 1 करोड़ रुपए 28 अगस्त को दिए गए। कपिल ने इसके बदले चेक और स्टाम्प दिए थे। रुपए वापस करने को लेकर वह आनाकानी करने लगा।
सौगात मिश्रा ने भी सहायता नहीं की
फरियादी ने जब इस मुद्दे पर सौगात मिश्रा से मदद मांगी, तो उन्होंने भी कोई सहायता नहीं की। इसके बाद, व्यापारी ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत की। जांच के बाद कपिल गोयल और उनकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। इस मामले में अधिवक्ता कृष्ण कुमार कुन्हारे ने बयान दिया कि भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सौगात मिश्रा के बयान भी दर्ज किए गए। जिसमें उन्होंने कपिल गोयल पर राजनीतिक पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। अतिरिक्त डीसीपी जोन 3 रामस्नेही मिश्रा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
फर्जी दस्तावेज में पत्नी का नाम होने से वह भी आरोपी
कपिल गोयल ने 2 करोड़ रूपए लेने के बाद उसे वापस लौटाने के लिये जयेश के वाट्सएप पर लेटर की पीडीएफ भेजी थी। जिसमें पीएनबी बैक से लोन सेन्शन होने की बात कही गई थी। इसमें किसी ओर के लोन को लेटर में कांट-छांट करते हुए कपिल गाेयल और पत्नी दीपिका का नाम डाला गया। इस लेटर की जयेश ने पीएनबी बैक से डिटेल निकाली, तो वह लेटर फर्जी और एडिट किया हुआ निकला। वकील डॉ रूपाली राठौर और कृष्ण कुमार कुन्हारे के माध्यम से यह लेटर की कॉपी भी पुलिस अफसरों को जांच में दी गई। कपिल ने मार्च 2024 तक के चेक जितेiश व्यास को दिए थे।