2 drunk teachers suspended

735
Nurse Suspend

 उन्हेल से सतीश सोनी की रिपोर्ट

उन्हेल: उज्जैन जिले की नागदा तहसील में उन्हेल के पास ग्राम पंचायत पासलोद के शासकीय प्राथमिक स्कूल के दो शिक्षकों पर शिक्षाधिकारी की गाज गिरी। उन्होंने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया हैं।

क्या था मामला
शिक्षक दिवस के दो दिन पहले अपनी ड्यूटी के दौरान शिक्षक पीरुलाल परमार व मोहनलाल हिंदल शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे।इन शिक्षकों ने शराब भी इतनी पी रखी थी कि वो अपनी ड्यूटी की मर्यादा भूल गए।जब इस बात की सूचना ग्रामीण लोगों को लगी तो आक्रोश में आ गए बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे शराबी शिक्षकों का वीडियो बनाकर अपने कैमरे में केद कर लिया ओर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

इस बात को जिला शिक्षाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए समिति को जिम्मेदारी सौंपी थी,शिक्षकों पर लगाए गए आरोप को सही पाए जाने पर और प्रतिवेदन मिलने के बाद जिला शिक्षाधिकारी आनंद शर्मा ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया।