2 Ex CS In The Race Of Rera Chairman: 2 पूर्व मुख्य सचिव रेरा चेयरमैन की रेस में

594

2 Ex CS In The Race Of Rera Chairman: 2 पूर्व मुख्य सचिव रेरा चेयरमैन की रेस में

हैदराबाद: तेलंगाना राज्य के दो पूर्व मुख्य सचिव तेलंगाना की रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी TS RERA के चेयरपर्सन में नियुक्ति की दौड़ में है। ये पूर्व मुख्य सचिव हैं: 1984 बैच के एसके जोशी और 1989 बैच के सोमेश कुमार.
इन दोनों के अलावा और भी कई ब्यूरोक्रेट्स ने इस महत्वपूर्ण पद के लिए आवेदन कर रखा है। ऐसे हमें यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पद पर सरकार किसे नियुक्त करती है।